आज से शुरू होगा तीन दिवसीय दिल्ली विधानसभा सत्र

 


आज से शुरू होगा तीन दिवसीय दिल्ली विधानसभा सत्र



नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। सत्र में विधानसभा चुनाव में निर्वाचित विधायक शपथ लेंगे। नई विधानसभा के लिए आप विधायक को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है, जो विधायकों को शपथ दिलाएंगे। दिल्ली विधानसभा में इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। सचिवालय नए सदस्यों के स्वागत की तैयारी में है।
 

विधानसभा सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर शोएब इकबाल जो मटिया महल क्षेत्र से छठी बार विधानसभा के लिए चुने गए हैं पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। सुबह 11 बजे दिल्ली विधानसभा के सेंट्रल हॉल में विधायकों को एक-एक कर शपथ दिलाई जाएगी। दोपहर 2 बजे विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। माना जा रहा है कि जिस तरह से सभी मंत्रियों को दोबारा जिम्मेदारी दी गई है ठीक उसी तरह से अध्यक्ष पद पर भी रामनिवास गोयल का बनना तय है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत तीन-चार प्रस्ताव रामनिवास गोयल को अध्यक्ष बनाने के लिए मिले हैं। हालांकि, पार्टी की तरफ से अभी किसी तरह का निर्णय नहीं लिया गया है।
तीन दिवसीय सत्र के दूसरे दिन यानी मंगलवार को उपराज्यपाल का अभिभाषण होगा। बुधवार को धन्यवाद प्रस्ताव और उस पर चर्चा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। आप के जहां 62 विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं तो वहीं भाजपा के महज 8 विधायक जीत दर्ज कर पाए हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाया गया है। पिछले दिनों दिल्ली के रामलीला मैदान में दिल्ली सरकार की कैबिनेट को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शपथ दिलाई थी।