राहड़ी गांव में गंदगी से ग्रामीण परेशान
तावड़ू। उपमंडल के राहड़ी गांव में ग्रामीण गंदगी के ढेर से परेशान हैं। यहां पर नालियों में जमा गंदा पानी से बीमारियों का अंदेशा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सफाई कर्मचारी यहां नियमित रूप से सफाई नहीं करते हैं।
गांव के रहीम, पूर्व सरपंच भुट्टू, जमाल, दिलावर ने बताया कि उनके मोहल्ले में पिछले करीब छह महीने से नालियों व रास्तों की सफाई नहीं की गई है। नालियों में गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। इसके कारण लोगों को गंभीर बीमारी हो सकती है। ग्रामीणों का आरोप है समस्या को लेकर कई बार सरपंच को भी अवगत कराया गया। लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया है। इस कारण ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति रोष है।
सरपंच जमशेद खान का कहना है कि गांव के कुछ लोगों ने रास्ते में कूड़ा डाल रखा है। कई बार मना करने पर भी वे लोग गंदगी करते हैं। सरपंच ने बताया कि रविवार को सफाई कर्मचारी जब गांव में सफाई करने पहुंचा तो कुछ दबंग लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। सफाई कर्मचारी की लापरवाही को लेकर बीडीओ को पंचायत की और से पहले ही अवगत कराया हुआ है।