कोरोनावायरस: मोदी और शाह के बाद केजरीवाल का भी होली का त्यौहार नहीं मनाने का एलान
सार
- अरविंद केजरीवाल ने कहा - उनके मंत्री और विधायक भी नहीं मनाएंगे होली
- कोरोना और दिल्ली दंगों को बताया वजह
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा है कि वे होली नहीं मनाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके साथ-साथ उनके मंत्रिमंडल के लोग और सभी विधायक भी इस साल होली नहीं खेलेंगे। हालांकि उन्होंने इसके लिए कोरोनावायरस के साथ दिल्ली के दंगों को जिम्मेदार बताया है।
दिल्ली में कोरोनावायरस से निपटने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक उच्तस्तरीय बैठक की, जिसके बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि कोरोना के प्रभाव से निपटने के लिए उनकी अध्यक्षता में एक राज्य स्तरीय कमेटी कोरोना से जुड़े मामलों पर लगातार काम कर रही है। इस कमेटी में दिल्ली सरकार के सभी विभाग, एमसीडी और एनडीएमसी और दिल्ली पुलिस भी शामिल है। बच्चों को स्कूलों में भी इससे निबटने के तरीके समझाए जा रहे हैं।